आंगनबाड़ी में नौ माह से पोषाहार और पांच माह से मानदेय नहीं
- आंगनबाड़ी संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, मानदेय की मांग
कोडरमा। जिला में 749 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिछले नौ माह से पोषाहार और मानदेय राशि बकाया है। इस संबंध में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीटू) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा और समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद और जिला सचिव वर्षा रानी ने बताया कि सेविका सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र चलाने से अब हिम्मत हार रही है। नौ माह से पोषाहार राशि नहीं मिलने के कारण दुकानदार उधार देने से मना कर दिया है। वहीं पांच माह से मानदेय भी बकाया है। जो सेविका सहायिका इसी पर निर्भर है उनके घर की हालत खराब हो गई है। परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र चलाना पहाड़ जैसा लग रहा है।
उन्होंने उपायुक्त से दो दिनों के अंदर पोषाहार राशि और एक सप्ताह में मानदेय भेजने का आश्वासन मिला है। उन्होंने बताया कि जल्द राशि नहीं भेजा जाता है तो हम आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, सचिव वर्षा रानी, कोषाध्यक्ष संतोषी देवी, मीना एक्का और संजू देवी शामिल थी।