बाल मजदूरी समाप्त करने के लिए समाज को संगठित होने की जरूरत – राजकुमार
गिरिडीह। बाल विवाह, बाल यौन हिंसा, बालश्रम एवं बाल व्यापार के मुद्दे को लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा रविवार को गावां में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब पांच सौ लोगों ने इन बुराईयों के खिलाफ हाथ उठाकर शपथ लिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित धनवार विस के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि ढिबरा समेत सभी क्षेत्रो से बाल मजदूरी समाप्त करने के लिए समाज को संगठित होने का समय आ चुका है। उन्होंने आह्वाहन करते हुए कहा कि बाल मजदूरी, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अब उठ खड़े हों। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के काम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से बाल श्रम में काफी कमी आई है, लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है। समाज को संकल्प लेना होगा कि वे अपने बच्चों के भविष्य के प्रति गंभीर हों।
दस हजार मजदूर बच्चों को मिला शिक्षा का लाभ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल महापंचायत की उपमुखिया सह डायना अवार्ड विजेता चम्पा कुमारी ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की प्रेरणा से हमारी बाल पंचायतों ने कोडरमा और गिरिडीह की अभ्रख की खदानों से अब तक दस हजार से अधिक बच्चों को खदानों से हटाकर शिक्षा से जोड़ा से जोड़ा है। बाल श्रम के खिलाफ उनका मुद्दा अब जन आंदोलन बनता जा रहा है।
पांच हजार पीड़ितों को मिलेगा न्याय
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के निदेशक ओमप्रकाश पाल ने बढ़ती बाल यौन हिंसा और बाल विवाह के बढ़ते हुए खतरों से आगाह किया और कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की अगुवाई में बाल यौन शोषण के खिलाफ शिकार बच्चों के न्याय सुनिश्चित करवाने के लिए जस्टीस फाॅर एवरी चाईल्ड अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत एक वर्ष में देश के सौ जिलों के बाल यौन हिंसा के पांच हजार मामलों में बच्चों एवं उनके परिजनों को न्याय, स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
ये थे मौजूद
मौके पर जमडार मुखिया नीलम ज्योति हेम्ब्रम, मालडा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, दिनेश यादव, डायना अवार्ड विजेता चम्पा कुमारी, नीरज मुर्मू,हेमन्त कुमार, अर्जुन पंडित, गीता देवी, उषा देवी, बाल मित्र ग्राम लोरिया, तारापुर, कारी पहरी के नवनिर्वाचित बाल पंचायत के बच्चे, अन्य बाल पंचायतों के मुखिया, उदय राय, सज्जाद हुसैन, मनोज कुमार, अमित कुमार, मो आरिफ अंसारी, विरेंद्र यादव, कृष्णा पासवान, सुरेंद्र सिंह, अमित कुमार, शिवशक्ति कुमार, विक्कू कुमार, उमाशंकर कुमार, भीम चैधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।