LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

आपदाओं से बचने के लिए गिरिडीह में एनडीआरएफ ने किया मार्क ड्रिल, केमिकल लोड टैंक के पलटने से बचाव का बताया गया रास्ता

गिरिडीह
स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट एनडीआरफ 9वी बटालियन की टीम गुरुवार को गिरिडीह स्टेडियम में मार्क ड्रिल की। इस दौरान डीडीसी अनिल दुबे, मेजर राकेश रंजन, एनडीआरफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष यादव और डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के साथ कई स्कूलों के छात्र छात्राएं और पुलिस जवान भी शामिल हुए। और एसडीआरएफ के मार्क ड्रिल को देखा। की कैसे आपदा आने पर खुद को या और लोगो को बचाया जा सकता है। इस दौरान केमिकलए बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल के आपदा से बचने के तौर तरीके दिखाए गए।

एनडीआरफ के जवान फूल ड्रेस रिहर्षल में शामिल हुएए और लोगो को नेचुरल आपदा से निपटने का मार्क ड्रिल दिखाया। और बताया की किसी आपदा से भयभीत हो कर भागने की जरूरत नहीं। बालिकए उसे निपटने की जरूरत है। जानकारी दिया गया की तीनो ही आपदा से बच सकते है। केमिकल लोड टैंक के पलटने के बाद उसे बचाव की जानकारी दीए तो जबकि अन्य आपदा से बचने की जानकारी दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons