शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में शुरु हुआ कोरोना का टीकाकरण अभियान
गिरिडीहः
स्वास्थ मंत्रालय के निर्देश पर गुरुवार से कोरोना का टीकाकरण अभियान शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में भी शुरु हो गया। पहले दिन ही सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने नर्सिंग होम का निरीक्षण कर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। प्राईवेट स्तर पर होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर नवजीवन नर्सिंग होम पूरे जिले में पहला नर्सिंग होम है। जहां गुरुवार से वैक्सीन लगना शुरु हुआ। स्वास्थ मंत्रालय के निर्देश पर शुरु होने वाले वैक्सीन को लेकर नर्सिंग होम की स्वास्थ कर्मियों ने मौके पर 60 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाना शुरु की। हालांकि प्रचार के अभाव में पहले दिन सिर्फ 10 लाभार्थियों ने 250 रुपये का भुगतान कर वैक्सीन लगाया। इधर सिविल सर्जन डा. सन्याॅल ने जानकारी दिया कि नर्सिंग होम में अब 24 घंटे वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों को 250 का भुगतान करना है। सीएस के अनुसार 100 डोज स्वास्थ मंत्रालय द्वारा नर्सिंग होम को उपलब्ध कराया गया है।