LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

राष्ट्रीय यादव सेना ने निःशुल्क एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का किया अयोजन

  • 62 लोगों की हुई जांच, ऑपरेशन का भी खर्च उठाने का दिया आश्वासन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुमगी के प्रांगण में राष्ट्रीय यादव सेना द्वारा निःशुल्क एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें 62 लोगों ने अपने आंखों का जांच कराया स शिविर का उद्घाटन सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सह गिरिडीह जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने किया स उसके बाद गांव के बुजुर्ग रामाशीष सिंह के आंखों की जांच कर शिविर की शुरुवात की गई। नेत्र चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार ने मरीजों का जांच किया और उन्हें उचित सलाह दिया।

मौके पर राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा की तिसरी जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में गरीब और बेबस तबके के लोग अपने आंखों का सही समय पर सही ढंग से इलाज नहीं करवा पाते हैं। इसलिए हमारे संगठन के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कलावती अस्पताल के माध्यम से किया गया है। कहा कि जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता है उनका निरूशुल्क ऑपरेशन कराया जायगा और संगठन के द्वारा हरसंभव मदद किया जायगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons