LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ आयोजन

  • छात्राओं के बीच क्विज व पोषक खाद्य प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गिरिडीह। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 2 के द्वारा गिरिडीह महाविद्यालय में अभिव्यक्ति फाउंडेशन और जिला समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच पोषण विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता और स्थानीय पोषक खाद्य प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन अभिव्यक्ति फाउंडेशन के द्वारा किया गया। वहीं पोषण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रोम ने कहा कि समाज से कुपोषण भगाने के लिए युवाओं का प्रयास महत्वपूर्ण है और इससे अपने पास पडोस मे एनिमिया, अल्पपोषण को तत्काल रोका जा सकता है। गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य डा समीर सरकार ने कहा कि पोषण के महत्व को समझकर अपने दैनिक जीवन मे अपनाना स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पोषण विशेषज्ञ पामेली गिरि ने छात्र छात्राओं को पोषण पर जानकारी दी और हिमाद्रि बनर्जी ने संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी।


चित्रांकन प्रतियोगिता में सान्वी छापरिया ने प्रथम, भूमि कुमारी द्वितीय और आरती कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोषण प्रर्दशनी मे विद्या कुमारी और कनिष्क कुमार ने प्रथम, कृति वर्मा, मीनू और गौतम ने द्वितीय तथा सृष्टि कुमारी शालिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज में विद्या और अंजलि ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अजीत और भूमि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन का निर्णय ललित कुमार कुशवाहा और पोषण प्रर्दशनी के निर्णायक डॉ समीर सरकार व अलका हेम्ब्रोम थे।


कार्यक्रम मे प्रो सतीश कुमार यादव, प्रशांत कुमार पाठक, यूनिसेफ सलाहकार अरविंद सिंह, कृष्णकांत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रजनी कुमारी ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने मंे अभिव्यक्ति फाउंडेशन के मनोज यादव, अमर, संजय उपाध्याय, संजय शर्मा, श्वैता सहाय, आरती और एनएसएस के सौरभ कुमार, प्रेरणा कुमारी मनीषा, पूजा, निरंजन, उत्कर्ष, शुभम, अंजलि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons