राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने मनाई स्व0 रामचंद्र मिश्रा की 12वीं पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजली
- मजदूर के नेता थे शिक्षाविद व मानवाधिकार कार्यकर्ता स्व0 मिश्रा
गिरिडीह। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले मजदूर नेता, शिक्षाविद, मानवाधिकार कार्यकर्ता स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा की 12वीं पुण्यतिथि मंगलवार को सीसीएल के बनियाडीह फुट बॉल ग्राउंड में मनाई गई। मौके पर सभा का संचालन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सचिव अजीत कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पूर्व सचिव सह वर्तमान में वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने किया। इस दौरान युवा इंटक के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान, कांग्रेस नेता आसिम जाफर उर्फ पप्पू, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सरफराज अंसारी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र झा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्व0 मिश्रा की तस्वीर पर पुष्प अर्पीत कर श्रद्धांजली दी।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र भी अपनी श्रमिक राजनीति की शुरुआत राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के संसर्ग में आकर किए थे। बाद में इंटक की माइका यूनियन को स्वर्गीय मिश्र ने काफी आगे बढ़ाया था। कहा कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्र मानवाधिकार की लड़ाई लड़ते थे जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने उन्हें मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान का अध्यक्ष भी बनाया था। कहा कि स्व0 मिश्र के द्वारा जिस प्रकार से मंडल कारा में शिक्षा का अलख जगाया गया था वह उल्लेखनीय है।
मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर, असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सुमित कुमार, दिल चंद दास, सुरेंद्र साव, मुकेश दास, वर्कसॉप यूनिट के अक्लु मंडल, ओपन कास्ट यूनिट के सितंबर मंडल, मुकेश दास, कबरीबाद के धर्मवीर, जोगिंदर, आराधन मंडल, दानिश, फिरोज, उपेंद्र विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।