LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने मनाई स्व. रामचंद्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि

  • श्रद्धांजली देते हुए उनकी जिवनी पर डाला प्रकाश

गिरिडीह। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले मजदूर नेता शिक्षाविद मानवाधिकार कार्यकर्ता बीआरपी सीआरपी महासंघ के संस्थापक महासचिव कांग्रेस पार्टी व इंटक के पूर्व नेता स्व. रामचंद्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि सीसीएल बनियाडीह ऑफिसर्स क्लब में मनाई गई। मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने स्व. मिश्र की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. मिश्रा मजदूरों की समस्याओं को लेकर हमेशा आगे रहते थे। मायका मजदूर एवं कोयला मजदूरों की लड़ाई उन्होंने काफी मजबूत तरीके से लड़ाई लड़ा था। मौके पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि स्व. मिश्रा मजदूर नेता के साथ-साथ शिक्षाविद भी थे। उन्होंने शिक्षा को लेकर गिरिडीह मंडल कारा में कैदियों के बीच शिक्षा का अलख जगाया था।

मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश तुरी ने कहा कि स्व. मिश्र का योगदान कांग्रेस पार्टी कभी नहीं भुला जा सकती है। मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मो. सरफराज अंसारी, जिला कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मारुति नंदन शास्त्री, जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कैसर तोहिद, युवा इंटक के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राहुल विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा, महादेव कहार, आराधन मंडल, आशिक अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons