LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नाबार्ड ने किया तीन दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन

  • नाबार्ड संपोषित सभी 22 एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं सीईओ को दिया जायेगा प्रशिक्षण

गिरिडीह। नाबार्ड के झारखंड क्षेत्रिय कार्यालय द्वारा गिरिडीह में नाबार्ड संपोषित सभी 22 कृषक उत्पादक संगठनों एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का तीन दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय प्रकाश, नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबन्धक आशुतोष प्रकाश, वरीय प्रबंधक इंडिया पोस्ट बैंक रंजीत सिंह एवं मार्केटिंग इंचार्ज नैशनल सीड कॉर्पोरेशन के अभय कुमार, रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ़, प्रिंस आर्ट के सचिव सुधीर कुमार, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के रुपम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया।

मौके पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को संबोधित करते हुए डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि कोई भी काम करना इतना आसान नही होता है, लेकिन मन में इच्छा हो तो कोई भी काम मुश्किल भी नही होता है। कहा कि एफपीओ के पदाधिकारियों के क्षमता वर्धन के लिए इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों एवं बैंकों की योजनाओं की जानकारी दे कर एफपीओ में अधिक से अधिक किसान सदस्यों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। कहा कि अब पहले जैसा कुछ भी नहीं है सरकार की जितनी भी तरह की योजनाएं चल रही है उसका पहला लाभ एफपीओ को मिलना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons