मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत जेसी बोस स्कूल की छात्राओं ने निकाली रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम की की प्रस्तुती
- लोगों से देश की मिट्टी से जुड़ने का किया अहवान
गिरिडीह। मेरा माटी मेरा देश और वीरों के वीरगाथा अभियान के तहत शुक्रवार को सर जेसी बोस गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने शहर में रैली निकाली। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं ने देश भक्ति नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया और लोगों को वतन की मिट्टी से जुड़ने का आह्वान किया। शहर भ्रमण के दौरान छात्राएं मां भारती के भी जयकारे लगाते हुए चल रही थी। शहर भ्रमण के बाद छात्राएं वापस स्कूल पहुंची, जहां प्रिंसिपल मुन्ना ने छात्राओं को शपथ भी दिलाया।
प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय रंगमंच पर वीरगाथा पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, शिक्षक अख्तर अंसारी, संध्या संथालिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति से सराबोर कर देने वाले नृत्य, गीत व कविताएं प्रस्तुत की गई। वहीं वीरता पर आधारित बनाई गई रंगोली और सैकड़ों पोस्टर्स ने वीरों की जीवनी उनके संदेश और उनकी प्रेरणा को उकेरने का काम किया। मौके पर कोलाज मेकिंग कंपटीशन, रंगोली प्रतियोगिता, सोलो डांस सहित अन्य प्रतियोगिताएं छात्राओं के बीच कराई गई।
मौके पर प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह माटी इतनी पवन और इतनी पवित्र है की कभी बुजदिल पैदा नहीं करते। यह माटी गंगा-जमुना की तहजीब को घोषित करती है और यह माटी एक से एक वीर वीरांगनाओं को जन्म देकर इस देश को विश्व रंगमंच पर स्थापित करने का काम करती रही है।
इस दौरान शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी, हिंदी की शिक्षिका अनीता मिश्रा, संध्या संथलीय और शिक्षक राकेश कुमार सिंह, नाजिया शाहीन, सीमा अख्तर, अमरेश कुमार, इंद्रदेव साव, मिथिलेश कुमार वर्मा, समीर सोरेन, कुसुम कुमारी, कृष्ण प्रिया सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।