LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एमएसएमई ने किया एक्सपोर्ट प्रमोशन सेमिनार का किया आयोजन

  • केंद्रीय मंत्री ने कहा मोदी सरकार की है छोटे कारोबारियों पर है खास ध्यान

गिरिडीह। मध्यम सूक्ष्म, लघु उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को नगर भवन में एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यक्रम में इस दौरान शहर के कई एमएसएमई सेक्टर से जुड़े छोटे कारोबारी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, एमएसएमई सेक्टर के ज्वाइंट डायरेक्टर इंद्रजीत यादव, धनबाद ब्रांच के अधिकारी के साथ चौंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, फेडरेशन ऑफ चेंबर के प्रदीप अग्रवाल ने दीप जलाकर किया।

मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की एमएसएमई सेक्टर पर मोदी सरकार की खास नजर है। क्योंकि छोटे उद्यमियों के हालात बेहतर करने और छोटे उद्यमियों के जरिए बाजार के डिमांड को पूरा करने को लेकर खास फोकस किया जा रहा है। क्योंकि डिमांड बढ़ता है तो ये तय है की रोजगार भी उतना ही पैदा होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा की एमएसएमई सेक्टर को निर्देश दिए गए है की छोटे उद्यमियों को कोई परेशानी नहीं उठाना पड़े। इसके लिए हर संभव सहयोग एमएसएमई के द्वारा किया भी जा रहा है और आज जब एमएसएमई सेक्टर ने एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यक्रम किया है तो इसका मकसद सिर्फ छोटे कारोबारी के सहारे बाजार के डिमांड बढ़ाना है।

कार्यक्रम को जमुआ विधायक केदार हाजरा और, एमएसएमई के ज्वाइंट डायरेक्टर इंद्रजीत यादव, प्रदीप अग्रवाल, निर्मल झुनझुनवाला समेत कई प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। सेमिनार में एमएसएमई सेक्टर से जुड़े कई छोटे कारोबारियों ने एक्सपोर्ट में निवेश से जुड़े सवाल भी पूछे। एक्सपोर्ट प्रमोशन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता मुकेश जालान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, कामेश्वर पासवान, दिनेश खेतान, संजय भुडोलिया समेत शहर के कई छोटे कारोबारी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons