मृतका के पति को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ
- बैंक पदाधिकारियों ने दिया दो लाख का चेक
गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय के सभागार में बीडीओ संतोष प्रजापति के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ के रूप में मृतका रूबी देवी के पति अरुण प्रसाद यादव को दो लाख का चेक दिया गया। तीन साल पहले पति पत्नी दोनांे ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा तिसरी बीओआई में कराया था। अरुण की पत्नी रूबी देवी की आकस्मिक मौत होने पर बीमा का लाभ पति को मिला।
बता दे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सलाना 330 रुपया जमा करने पर साधारण मौत पर दो लाख मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में 12 रुपये लगता है जो दुर्घटना होने पर दो लाख मिलता है। इस लाभ को लेने के लिये प्रत्येक वर्ष प्रिमियम जमा करना होता है।
एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीमा की राशि जमा करने के बाद यदि बीमित व्यक्ति की मौत हो जाने पर दो लाख रुपया एक महीना में मिलता है। उपस्थित बैकं के बीसी सूरज कुमार, संत कुमार, तहलु दास, संजय यादव सहित कई बीसी कर्मचारी को कैम्प लगाकर उक्त योजना का लाभ प्रत्येक खाताधारी तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। कहा कि कैम्प लगाकर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बीसी को नावार्ड द्वारा कैम्प का खर्च के साथ पुरुस्कृत किया जायेगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ लेने वाला पति अरुण प्रसाद यादव ने कहा कि पत्नी तो चली गई, लेकिन उन पैसो से अपने बच्चों का ओर बेहतर शिक्षा दिलाने में काम लाऊंगा। मौके पर एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह, बीओआई मैनेजर, स्टेट बैकं खिजुरी के मैनेजर मनोज तिवारी, सुड लाइफ कंपनी के निरंजन कुमार, रंजीत राम मौजूद थे।