सांसद प्रतिनिधि ने एनआरइपी अधिकारियों पर लगाया विशेषाधिकार हनन का आरोप
- उपायुक्त को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
- क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की जानकारी नही देते है विभागीय अधिकारी
गिरिडीह। कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सांसद प्रतिनिध दिनेश यादव ने उपायुक्त को पत्र लिखकर एनआरईपी पर विशेषधिकार हनन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पत्र के माध्यम से श्री यादव ने कहा है कि 24 जुलाई को एलआरईपी विभाग द्वारा कई स्थानों पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन केन्द्रीय राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद या उनके प्रतिनिधि को इस बाबत कोई सूचना नही दी गई। कहा कि पूर्व में भी विभागीय स्तर पर कई इस प्रकार की लापरवाही की जा चुकी है।
कहा कि सोनपहाड़ी व हरिहरधाम पर्यटन स्थल के सौंदर्यकरण का शिलान्यास कार्यक्रम की भी कोई सूचना नही दी गई थी। यहां तक कि केन्द्रीय राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद का नाम भी शिलापट्ट में नीचे लिखा गया था, जो अनूचित था। कहा कि विभाग के कार्यप्रणाली से कोडरमा लोकसभा की जनता काफी आहत है। उन्होंने उपायुक्त से मांग किया भविष्य में विभाग द्वारा इस प्रकार की पूनर्रावृति न हो। साथ ही इस तरह के भेदभाव और लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।




