सांसद चौधरी और सदर विधायक सोनू ने कई छठ घाटों का किया निरीक्षण
- विधायक सोनू ने कहा सभी घाटों को किया जा रहा दुरुस्त
- कई घाटों में हाईमास्ट लाइट और पीसीसी पथ का हुआ उद्घाटन
गिरिडीह। गिरिडीह के छठ घाटों में की जा रही तैयारी का अंतिम जायजा लेने सोमवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू निकले। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों के साथ उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति, जेएमएम अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव के साथ एनआरआईपी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और जेएमएम नेता कुमार गौरव, अभय सिंह, रॉकी सिंह, आनंद मिश्रा, राकेश रंजन समेत कई शामिल हुए।

विधायक कोटे से लगे हाईमास्ट लाइट का निरीक्षण करने के साथ दोनों जनप्रतिनिधियों ने निगम इलाके के कई छठ घाट में चल रही तैयारी को भी देखा। निगम के आम घाट, आदर्श नगर घाट, पचम्बा बुडवाअहार घाट समेत कई घाटों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ घाटों में बने पीसीसी पथ और हाईमास्ट लाइट का भी उद्घाटन किया।
मौके पर सदर विधायक सोनू ने दावा करते हुए कहा कि निगम के सारे घाटों में 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 10 फीसदी काम किया जा रहा है। कहा कि इस साल छठ पर्व में किसी छठवर्ती को कोई समस्या नहीं होने दिया जाएगा। क्योंकि हर घाटों को दुरुस्त किया जा रहा है। जिस घाट में जैसी परेशानी दिख रही है, उसे दूर किया जा रहा है। घाटों के निरीक्षण के दौरान जेएमएम नेता संवेदक सुमन राय और कई अधिकारी शामिल थे।