LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पुराना पुल बरगंडा स्थित हनुमान मंदिर में मनाया गया मां सीता प्राकट्य महोत्सव

  • देर रात तक भजनों के सागर में गोते लगाते रहे भक्त, भंडारे का हुआ आयोजन

गिरिडीह। शहर के पुराना पुल बरगंडा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीता नवमी के शुभ अवसर पर मां सीता प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए महावीर हनुमान की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम मे आचार्य विजय पाण्डेय, ओंकार शास्त्री जी के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य श्रवण पाण्डेय ने पुष्पांजलि अर्पित कराया। 24 घंटे तक चले श्री राम कथा के बाद रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के सचिव रामलला झा, सुरेन्द्र महासेठ, कृष्णा प्रसाद,आदि नाथ मिश्रा, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित नारायण देव, रामदेव सिंह, विनय शर्मा, मधु चंद्रा, पुजारी दीपक पाण्डेय सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका सराहनीय रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons