मुफ्फसिल थाना के करीब गिरिडीह सीसीएल के कांटाघर से किया दो लाख की चोरी, गार्ड को बनाया बंधक
इन घटनाओं के बाद भी आखिर थाना प्रभारी पर वरीय अधिकारियों की मेहरबानी क्यों?
गिरिडीहः
अपराधियों ने एक बार फिर मुफ्फसिल थाना पुलिस को चुनौती दिया है। गिरिडीह सीसीएल के बनियाडीह स्थित कांटाघर का ताला तोड़कर अपराधियों ने दो लाख के समानों की चोरी कर लिया। यही नही अपराधियों ने इस दौरान कांटा घर के होमगार्ड जवान को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जबकि कांटा घर से सीसीएल के परियोजना कार्यालय की दूरी पांच सौ मीटर तो मुफ्फसिल थाना की दूरी महज एक किलोमीटर के करीब है। इसके बाद भी अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बेखौफ हो कर घटना को अंजाम दिया। घटना पहली जनवरी के शुक्रवार की अहले सुबह करीत तीन बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कांटा घर में तैनात होम गार्ड जवान हर रोज की तरह नाईट ड्यूटी में प्रतिनियुक्त थे। इसी दौरान अपराधी कांटा घर पहुंचे। और होम गार्ड जवान को बंधक बनाया। और ताला तोड़कर कांटा घर से दो लाख के समानों की चोरी कर फरार होने में सफल रहे। अपराधियों की संख्या दो के करीब बताया जा रहा है। परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार के अनुसार कांटा घर से 13 बेट्री के अलावे सीसीटीवी फुटेज का स्टोर करने वाले डीबीआर मशीन के साथ यूपीएस, आरएफ का सैट चोरी कर ले जाने में सफल रहे। घटना के बाद किसी प्रकार भुक्तभोगी गार्ड ने घटना की जानकारी सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी को दिया। वहीं जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूरे घटना की जानकारी ली। मुफ्फसिल थाना में सुरक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी थाना को दिया है। इधर कांटा घर से हुए चोरी की घटना के बाद एक बार फिर मुफ्फसिल थाना पुलिस सवालों के घेरे में है। कि आखिर इतने घटनाओं के बाद भी वरीय अधिकारियों का थाना प्रभारी के प्रति साॅफ्ट रवैया क्यों बना हुआ है।