दो दर्जन से अधिक अवैध खंतो की कराई गई डोजरिगं
कोयले के अवैध उत्खनन को देखते हुए की गई कार्रवाई
गिरिडीह। बनियाडीह सीसीएल क्षेत्र के भदुआ पहाड़ी, महुआ पथारी और सीसीएल अस्पताल के पीछे चल रहे दो दर्जन से अधिक अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग गुरुवार की सुबह सीसीएल अधिकारी, सुरक्षा विभाग और मुफस्सिल पुलिस की देखरेख में कराई गई। जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में कुछ माह से कोयले का अवैध उत्खनन कराया जा रहा था। जिसे देखते हुए सीसीएल के महाप्रबंधक मनोज अग्रवाल और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के निर्देश पर माइंस के अंदर मैनेजर राजीव पटेल की देखरेख में डोजिंग अभियान चलाकर 25 से 30 अवैध खंते को जेसीबी से भरा गया। इसे लेकर माइंस के सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल ने बताया कि आगे भी डोजरिंग अभियान जारी रहेगा और लगातार अवैध खंतो की डोजरिंग होती रहेगी।
अभियान में मुख्य रूप से मुफस्सिल थाना के एएसआई इलियास बागे, प्रभारी, सुरक्षा पदाधिकारी जटलू महतो, रतन मंडल, जयप्रकाश समेत सीसीएल में ट्रेनिंग कर रहे कई युवा शामिल थे।