मोंगिया स्टील समूह के साथ सलूजा व लाल फेरो में आयकर विभाग की कारवाई पांचवे दिन भी जारी
- घरों से निकलकर फैक्ट्री और कार्यालय तक सिमटे आयकर अधिकारी
- मोंगिया से जब्त कागजात और कंप्यूटर ने कई करोड़ो के बेनामी संपत्ति होने के दिए संकेत
गिरिडीह। एक साथ तीन राज्य के इनकम टैक्स का गिरिडीह के तीन बड़े उद्योगपतियों के यहां जारी कार्रवाई रविवार को पंाचवे दिन भी जारी रही। हालांकि रविवार को तीनों उद्योगपतियों और उनके चार्डेट एकाउंटेड के घर चल रही छापेमारी की कारवाई अब घर से निकल कर फैक्ट्री और निजी कार्यालय तक सिमट गई। सूत्रों की माने तो संभवतः सोमवार तक कारवाई खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रविवार को इनकम टैक्स के अन्वेषण ब्यूरो के रांची अपर आयकर निदेशक प्रदीप डुंगडुंग के साथ आयकर अन्वेषण निदेशक बिहार झारखंड के अधिकारी के गाड़ियों के साथ विभाग के कई सीनियर और जूनियर अधिकारियो की गाड़ी लगे हुए थे। पिछले पांच दिनों से चल रहे कारवाई ने गिरिडीह के कई बड़े उद्योगपतियों को एक संकेत जरूर दिया है की आने वाले दिनों में इंकम टैक्स की ऐसी कारवाई कई ओर स्थानों में देखने को मिल सकती है। क्योंकि पिछले पांच दिनों के कारवाई के दौरान मोंगिया स्टील समूह में कई करोड़ो के बेनामी संपत्ति होने की बात सामने आई है। इन बेनामी संपत्ति में बगैर किसी रजिस्टर के खरीद बिक्री से जुड़े सारे कागजात के साथ जमीन खरीद बिक्री के कागजात भी शामिल है।
मोंगिया स्टील समूह में जमीन खरीद बिक्री से जुड़े जीतने कागजात जब्त किए गए है। उससे भी अधिक टीएमटी के साथ कच्चे माल की खरीदारी के कागजात भी शामिल है। जिसका कोई ब्योरा जब्त कागजात में नही मिला है। लिहाजा, इंकम टैक्स के अधिकारियो ने मोंगिया समूह से जुड़े मोंगिया समूह के चेयरमैन गुणवंत सिंह सलूजा और उनके बेटे गिन्नी के मोबाइल जब्त कर दो दिन पहले तक दोनो के मोबाइल को खंगाला, लेकिन मोबाइल में क्या मिला। इसका खुलासा फिलहाल नही हो पाया है। इतना ही नही मोंगिया समूह के ही संतपुरिया स्पंज आयरन प्लांट में ही मौजूद कोयला और कच्चे माल के स्टॉक को देखा गया। लेकिन दोनांे का स्टॉक कितना है खुलासा अगले एक दो दिन में होने की उम्मीद है। रविवार को जब इसी कारवाई के बीच भीतर का नजारा देखा गया तो मोंगिया समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह और उनके बेटे फैक्ट्री के भीतर ही थे। हालांकि प्लांट के सारे काम पूरी तरह से बंद थे।
इधर सूत्रों की माने तो सलूजा स्टील समूह में भी गड़बड़ी मिलने की खबर है। लेकिन गड़बड़ी सिर्फ कच्चे माल के खरीदारी से जुड़ा हुआ पाया गया। वो भी लाखों की गड़बड़ी मिलने की बात कारवाई में शामिल एक आयकर विभाग के अधिकारी ने संकेतो में दिया है। वैसे सलूजा स्टील समूह में आयकर विभाग की टीम सारे कागजात और कंप्यूटर को खंगालने में जुटी हुई है। इसी तरह लाल फेरो में भी गड़बड़ी मिलने की बात कही जा रही है।