सोमवार को डुमरी से रवाना होगे मतदान कर्मी, आपात स्थिति के लिए एयर एबूलेंस की हुई तैनातीः डीसी
गिरिडीहः
रविवार को चुनाव प्रचार खत्म हुआ। और अब गिरिडीह प्रशासन सोमवार को डुमरी एसडीएम कार्यालय से मतदान कर्मियों को रवाना करेगा। शनिवार की देर शाम डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर कई जानकारी दिया। डीसी और एसपी ने कहा कि डुमरी विस के कुल 373 मतदान केन्द्रों के लिए सोमवार को मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा। क्योंकि मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रकिया डुमरी के 373 बूथों में शुरु होगा, तो शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि डुमरी प्रखंड के 199 बूथ, बोकारो जिला अर्न्तंगत नावाडीह के 129 और चन्द्रपुरा के 45 मतदान केन्द्रों में 10 मॉडल बूथ बनाएं गए है। जहां सारी सुविधाएं होगी। जिन 10 बूथों को मॉडल बूथ के रुप में चिन्हित किया गया है। उसमें डुमरी में 2, नावाडीह में 5 और चन्द्रपुरा में तीन मतदान केन्द्र शामिल है। कहा कि दिव्यांग वोटरों के लिए 189 व्हील चैयर तैयार रखे गए है। जिन्हें सिर्फ दिव्यांगो के इस्तेमाल के लिए तैयार रखा गया है। जबकि दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए भी ब्रेनलिपी प्रणाली से मतदान की पूरी व्यवस्था है। प्रेसवार्ता कर डीसी और एसपी ने जानकारी दिया कि पूरे डुमरी विस में नक्सली गतिविधियों पर पैनी निगाह रखा गया। इसके बाद तय किया गया कि किसी बूथ में हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजने की जरुरत नहीं। लेकिन डीसी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आपात हालात के लिए चुनाव आयोग ने गिरिडीह को एक एयर एबूेंलस उपलब्ध कराया है। जिसका इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर किया जाएगा। पांच सितंबर को चुनाव खत्म होते ही मतदान कर्मी ईवीएम लेकर गिरिडीह के कृषि उत्पादन बाजार समिति लौटेगें। इधर एसपी ने दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव में उड़न दस्ता की 14 टीमों द्वारा छापेमारी कर तीन लाख नगद बरामद किया गया। जबकि 18 लाख लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। 22 लाख का गांजा जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि चुनाव प्रचार में अभी तक सिर्फ एक केस एआईएमआईएम प्रत्याशी समेत अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया। इधर प्रेसवार्ता में प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा भी मौजूद थी।