मोदी सरकार के अंतिम बजट को गिरिडीह के एनडीए के नेताओं ने कहा भविष्य के भारत के निर्माण का, तो विपक्ष के नेताओं ने बताया आईवॉश
गिरिडीहः
मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। बजट को लेकर जो अनुमान जताया जा रहा था कि चुनावी साल के कारण बजट मंे नई घोषणा नहीं होने की उम्मीद है। लिहाजा, टैक्स स्लैब वही रखा गया है तो पूर्व की तरह सात लाख तक के आय को आयकर की छूट दी गई है। गुरुवार को पेश किए गए बजट के बाद गिरिडीह राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना प्रतिक्रिया दिया।
दुसरे कार्यकाल के अंतरिम बजट को भाजपा नेता सुरेश साहु ने सराहना करते हुए कहा कि बजट भारत के भविष्य के निर्माण का साबित होगा। भाजपा नेता सुरेश साहु ने कहा कि युवा-गरीब और महिला और किसान के हित को देखते हुए कई निर्णय लिए गए है। निश्चित तौर पर एक खास रोड मैप के विजन का बजट है।
सुरेश साहु, भाजपा नेता, गिरिडीह
भाकपा माले के नेता राजेश यादव ने कहा कि टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद मध्यम वर्गीय परिवार लगाएं हुए थे। लेकिन अंतरिम बजट में नाउम्मीदी ही हाथ लगा। कमरतोड़ मंहगाई और बेरोजगारी पहले से जनता झेल रही है। और अब नाउम्मीदी वाला बजट पेश किया गया।
राजेश यादव, भाकपा माले नेता, गिरिडीह
आम बजट को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रर्देश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने मोदी सरकार के बजट को पूरी तरह से विफल बताया। और कहा कि किसी वर्ग के लिए बजट नहीं है। सिर्फ आईवॉश है और इसे अधिक कुछ भी नहीं। मध्यमवर्गीय परिवार को कोई राहत नहीं मिला, और ना ही किसानों के लिए कुछ बड़ा किया गया।
कृष्ण मुरारी शर्मा, आम आदमी पार्टी नेता, गिरिडीह
इधर एनडीए गठबंधन के हिस्सा और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रर्देश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि अंतिम बजट को महिलाओं और किसानों के हित का ध्यान में रखते हुए पेश किया गया। अंतिम बजट को संतुलित बजट बताते हुए लोजपा के प्रर्देश अध्यक्ष राज ने कहा कि निश्चित तौर पर इसका दूरगामी परिणाम वक्त आने पर दिखेगा।
राजकुमार राज, लोजपा नेता, प्रर्देश अध्यक्ष