बगोदर में मोबाइल दुकान में लगी आग, पच्चीस लाख के नुकसान का अनुमान
- आग लगने के कारनों का नही चल पाया पता
गिरिडीह। गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के ओरा और खेतको रोड में शनिवार की देर रात मोबाइल फोन के दुकान में आग लगने से करीब पच्चीस लाख का नुकसान हो गया। दुकान में रखा सभी नए मोबाइल सेट के साथ कई और समान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक मोहम्मद वारिश को भी समझ में नही आया कि उनके दुकान में आग कैसे लगी। हलांकि घटना के वक्त दुकानदार वारिश के दुकान में मौजूद होने की बात सामने आई है। वहीं वारिश और उसके परिवार के भरण पोषण का सहारा यही एक मोबाइल दुकान बताया जा रहा है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है।
Please follow and like us: