विधायक सोनू ने दिलाया गिरिडीह में 15 करोड़ की राशि से स्टेट हाईवे निर्माण की स्वीकृति
गिरिडीहः
राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मांग पर गिरिडीह में 15 करोड़ आठ लाख के लागत से स्टेट हाईवे के निर्माण की स्वीकृति दिया है। गुरुवार देर शाम इसकी पुष्टि सदर विधायक सोनू ने करते हुए बताया कि पथ निर्माण विभाग ने जिस स्टेट हाईवे के निर्माण की स्वीकृति दिया है। पथ निर्माण विभाग के अनुसार शहर के कुटिया मंदिर वाया मुगपीति, नरेन्द्रपुर, ओपेनकॉस्ट खदान वाया पपरवाटांड तक छह किमी स्टेट हाईवे का निर्माण पथ निर्माण विभाग को करना है। दरअसल, सदर विधायक द्वारा इस हाईवे के निर्माण का मकसद रहा कि शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित हो, और शहर पूरी तरह से यातायात जाम से मुक्त रह सके।
Please follow and like us: