करबला रोड की रहने वाली जेईई एडवांस की छात्रा लापता
- चाचा ने गिरिडीह नगर थाना को दिया आवेदन, सुरक्षित बरामदगी की लगाई गुहार
गिरिडीह। शहर के करबला रोड स्थित जय प्रकाश नगर में रहने वाली जेईई एडवांस की छात्रा 19 वर्षीय नुपुर रानी पिछले दो दिनों से लापता है। नुपूर के गायब होने से परिजनों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। छात्रा के पिता पुनेश्वर प्रसाद और चाचा यशवंत प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर बेटी के सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है। नगर थाना को दिए आवेदन में नूपुर के चाचा यशवंत प्रसाद ने कहा है कि उनकी भतीजी नूपुर पढ़ाई में काफी तेज है, लेकिन जेईई एडवांस की परीक्षा पास नही होने के कारण वह परेशान थी। कहा बुधवार की सुबह करीब 9 बजे किसी को जानकारी दिए बगैर घर से निकल गई।
बुधवार को सारा दिन नही लौटी, तो पिता और चाचा समेत सभी परिजन नूपुर को ढुंढने में जूट गए। लेकिन जब नूपुर की कोई जानकारी नही मिली, तो लापता छात्रा के चाचा ने नगर थाना में आवेदन देकर उसके सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया। इधर चाचा के दिए आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने लापता छात्रा को बरामद करने में जुट गई है।