LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के पीरटांड में नदी के चेकडैम के हाॅल में फंसने से नाबालिग की मौत

एक ही दिन में दो नाबालिगोें की गई जान

गिरिडीहः
गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो के कर्णपुरा गांव में सोमवार को 15 वर्षीय बंटी रजक की मौत कुलमती नदी के बांध में डूबने से हो गया। नदी में डूबने से सोमवार को दो मौत हुई। जिसमें एक जिला मुख्यालय के वाॅटरफाॅल में तो दुसरा कर्णपुरा गांव में 15 वर्षीय बंटी रजक का। जानकारी के अनुसार कर्णपुरा गांव निवासी अशोक रजक का बेटा बंटी रजक अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए कुलमती नदी के डैम में गया हुआ था। जहां मृतक बंटी अपने दोस्तों के साथ नहा ही रहा था कि वह डैम में नहाने के दौरान चेकडैम के हाॅल में फंस गया। हाॅल में फंसने से बंटी की मौत हो गई। डैम के समीप खेत में बकरी चरा रहे मृतक के चाचा डेामन रजक को जब घटना की जानकारी मिली। तो वह भी डैम पहुंचे। लेकिन मृतक बंटी के शव को निकालने के लिए ग्रामीणों को बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद बंटी के शव को चेकडैम के हाॅल से बाहर निकाला गया। शव निकलने के बाद पीरटांड बीडिओ बंटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में थे। लेकिन परिजनों के अपील के बाद बंटी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons