गिरिडीह के तिसरी और गांवा में मनरेगा कर्मियों ने शुरु किया धरना
गिरिडीहः
विभिन्न मांगो को लेकर गिरिडीह के गांवा और तिसरी में मनरेगा कर्मियों ने शुक्रवार को धरना दिया। तिसरी में जहां प्रखंड कार्यालय में धरना देकर कर्मियों ने सरकार से मांगो को पूरा करने का मांग किया। तो गांवा के धरना में मौजूद बीपिओ अजीत कुमार के नेत्तृव में धरना दिया गया। जबकि धरने में राकेश कुमार, बलदेव दास, मुकेश कुमार, लीलावती देवी, उमेश कुमार, नकुल राम, पवन कुमार और नीतिश कुमार समेत कई मौजूद थे। इस दौरान मनरेगा कर्मियों ने संघ का आंदोलन तब तक जारी रहने की बात कहा। जब तक संघ की मांग सेवा शर्त नियुक्ती नियमावली 2007 में संशोधन, स्थायीकरण, मंहगाई भत्ता और बरर्खास्त कर्मियों की सेवा वापस लेने समेत अन्य मांगे शामिल थी। इधर तिसरी प्रखंड कार्यालय में ही मनरेगा कर्मियों ने धरना दिया। तो धरना में संघ के अध्यक्ष मोउद्दीन, समेत राजकुमार हेम्ब्रम, उमेश विश्वकर्मा, महताब आलम, मनोज कुमार, दीपेश सिन्हा, वीरेन्द्र निराला, रोहित मंराडी, पुष्पा बेसरा, शालिनी हेम्ब्रम समेत कई धरना में मौजूद थी।