आंदोलन चिन्हितकरण आयोग के सदस्यों ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक
- सदर विधायक सहित कई नेता हुए बैठक में शामिल
- जिले के अंदोलनकारियों को चिन्हित करने की दी गई पार्टी नेताओं को जिम्मेवारी
गिरिडीह। झारखंड आंदोलन चिन्हितकरण आयोग की बैठक सोमवार को झामुमो जिला कार्यालय में हुई। बैठक में आयोग के सदस्य भुनेशवर महतो, नर्सिंह मुर्मु के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल हुए। बैठक के दौरान सदस्य महतो ने कहा कि आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों के पहचान के लिए आयोग का गठन हुआ है और आयोग आंदोलनकारियों की पहचान करने में जुटा हुआ है। क्योंकि जब पहचान होगी तो वैसे आंदोलनकारियों तक पेंशन समेत कई और योजनाओं का फायदा पहुंच पाएगा। कहा कि पार्टी से जुड़े सभी नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आंदोलनकारियों की पहचान शुरु करें। और उनके फार्म भरकर पार्टी कार्यालय में जमा करें।
आयोग के सदस्य ने पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह से राज्य सरकार के इस कार्य को गंभीरता के साथ लेने का सुझाव दिया। इस बीच सदर विधायक सोनू ने कहा कि पूरे जिले में पांच सदस्यी टीम झारखंड आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों की पहचान करेगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अगर पहचान किए जाने के क्रम में किसी के द्वारा रुपए की मांग की जाती है तो वैसे सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में आयोग के सदस्यों के साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।