लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को बनाना होगा एग्रेसिव: बाबूलाल मरांडी
- किसान और बिचोलियों की दूरी खत्म करने के लिए पीएम ने बीज से बाजार का अप्रोच सिस्टम को दिया बढ़ावा: राधा मोहन सिंह
- मधुबन में प्रदेश भाजपा के ट्रेनिंग शिविर का दूसरा दिन
गिरिडीह। गिरिडीह के मधुबन के तलहटी तीर्थ में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग पांच सत्र में कई नेताओं ने शिविर को संबोधित किया। संबोधन के दौरान जहां सभी प्रमुख नेताओं के निशाने पर हेमंत सरकार ही रही। वहीं संबोधन के क्रम में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के अनुरूप कार्य करने का सुझाव दिया। पूर्व मंत्री राधा मोहन सिंह ने मौके पर कहा की बीते आठ साल में मोदी सरकार के कार्यकाल में कृषि सुधार के लिए कई कार्य किए गए। क्योंकि किसानों का सामना किसी बिचलियों से नही हो, इसके लिए मोदी सरकार ने बीज से बाजार तक अप्रोच से देश में बड़े बदलाव किए। किसानों के आय बढ़ाने की दिशा में मोदी सरकार ने कई जोखिम फैसले भी किया। अनावृष्ठी और अतिवृष्टि से किसानों को बचाने के लिए ही एग्रीकल्चर बीमा सिस्टम में बदलाव किया।
सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब हेमंत सरकार राज्य में आदिवासी कार्ड खेल कर जनता को बरगला रही है। वहीं एक एक कार्यकर्ता को इसका काट भी तैयार करना है। आदिवासियों में एक उम्मीद जगी थी, जिसे हेमंत सरकार ने खत्म कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने शिविर में शामिल प्रदेश से आए नेताओं के बीच कहा कि गांवों में जाए, और हेमंत सरकार के नाकामी को जनता के बीच बताए। क्योंकि विधवा और वृद्धा पेंशन के मुद्दे पर स्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता गरीबों के इस हक को भी मारे जा रहे है। कहा कि छोटे संघर्षों को बड़े संघर्ष में बदल कर संगठन को मजबूत करना संभव है। इसका ध्यान एक एक कार्यकर्ता रखे। क्योंकि आने वाले दिनों में चुनौती बड़ी होने वाला है। कहा कि भाजपा सत्ता में दुबारा आए और लोकसभा के साथ विधानसभा में सीटों की सख्या में दुगुना वृद्धि हो, इसके लिए एक खास विजन पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता को एग्रेसिव मूड अपने भीतर पैदा करना होगा। क्योंकि झारखंड में जेएमएम ही एक ऐसा दल रहा है जिसने हर आंदोलन को बेचने का काम किया है और अब तो हेमंत सरकार ने एक नया परंपरा शुरू कर दिया है कि अगर सीएम है तो हर सही और गलत काम करने की छूट है।
वही अंतिम सत्र के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश दुमका में अंकिता की मौत पर हेमंत सरकार पर जमकर बरसे, और हेमंत सरकार को बेटियों की हत्यारी सरकार बताते हुए कहा की अब राज्य में बिटिया सुरक्षित नही रह गई है। दुमका की घटना को प्रदेश अध्यक्ष ने उदाहरण बताते हुए कहा की अब अपराधी सिर चढ़ कर तांडव कर रहे है। तो दूसरी तरफ हेमंत सरकार अपने को सुरक्षित करने में लगी हुई है।
इधर दूसरे दिन देर शाम तक भाजपा के मुखपत्र कमल संदेश के एडिटर शिवशक्ति बक्शी ने भी संबोधित किया। जबकि शिविर में विधायक बिरंची नारायण, जयप्रकाश पटेल, मनीष जायसवाल, नवीन जायसवाल, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। जबकि शिविर की व्यस्था में जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा के साथ दीपक स्वर्णकार, हबलू गुप्ता, श्याम प्रसाद गुप्ता, नवनीत सिंह, नवीन सिन्हा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।