लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की बैठक
- बूथ कमिटी व एंजेट को डिजिटाइजेशन करने को लेकर की गई चर्चा
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधानसभा प्रभारी, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों के अलावे प्रदेश के पदाधिकारी व कई कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि संगठन को लेकर जो बूथ कमिटी और बूथ एजेंट बनाए गए थे उसे अब डिजिटाइजेशन करना है। यह कार्य सभी प्रखंड अध्यक्षों को दी गई है और जल्द से जल्द इसे पूरा करके जिला में सूचित करने निर्देश दिया गया है। कहा कि डिजिटल की प्रक्रिया लिंग के माध्यम से की जायेगी, जिसके बारे मे ंसभी जानकारी देने के साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों को लिंक भेज दिया गया है।
बैठक में मनोज सहाय, नारायण बरनवाल, प्रो0 मुकेश साहा, उपेंद्र सिंह, इम्तियाज, मनोज राय, रणधीर चौधरी, अभिनन्दन सिंह, निरंजन तिवारी, सिकंदर, निजामुद्दीन, राजेश तुरी, राजीव रंजन समेत कई लोग उपस्थित थे।