LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रखंड कार्यालय में कोविड टीका को लेकर की गई बैठक

  • प्रखंड के सभी बीएलओ के की गई चर्चा

गिरिडीह। गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद ने सेविकाओं के साथ बैठक की। बैठक में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि 16 दिसंबर से आगामी 15 जनवरी तक कोविड टीकाकरण को लेकर घर घर सर्वे किया जाना है। सर्वे के दौरान जिन लोगों ने टीका नहीं लिया उनका सूची अस्पताल में उपलब्ध कराते हुए उन्हें वैक्सीन दिलाना है।

बाद में उन्होंने बीएलओ के साथ भी बैठक कर वैक्सीनेशन से शत प्रतिशत लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। कहा कि इसके लिए सभी बीएलओ को बूथ का इंचार्ज बनाया गया है। बीएलओ अपने बूथ में चिन्हित कर दोनों डोज लेने वाले लोगों को अस्पताल द्वारा प्रमाण पत्र दिलाएंगे। वहीं वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को दिलाने का निर्देश दिया।

मौके पर बीपीआरओ, संजय कुमार, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, बिटीटी राजदा खातुन, सेविका गुलशन आरा, संजू देवी,आरती कुमारी, कंचन देवी, रेखा देवी, चंचला देवी, पंकज सिंह व बबलू यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons