जिला परिवहन कार्यालय में हुई मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू करने को लेकर बैठक
- जल्द आवेदन प्रक्रिया की शुरू करने को लेकर की गई चर्चा
गिरिडीह। जिले में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू करने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय में प्रधान सहायक अनूप कुमार की अध्यक्षता में बस मालिकों संग डीटीओ विभाग की बैठक हुई। बैठक में बस मालिकों ने योजना की शुरूवात को लेकर नया वाहन देने की इच्छा जताई। साथ ही इसे लेकर जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया की शुरूवात करने की बात कही।
बैठक के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को अनुमंडल से तथा अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़ना है। जिससे गांव के बच्चे बच्चियां उच्च शिक्षा के लिए गांव से निकलकर शहर मुख्यालय तक निःशुल्क पहुंच सकें। इनके अलावा, दिव्यांग, बुजुर्गों व आंदोलनकारियों को भी बस में निःशुल्क सुविधा मिलेगी। इसके बदले खर्च का वहन सरकार की ओर से किया जायेगा।
Please follow and like us: