उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
- सघन वाहन चेंकिंग अभियान चलायें: उपायुक्त
कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की समय-समय पर समीक्षा करते रहे और राज्य सड़क सुरक्षा नीति के कार्यान्वयन और इसके तहत निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की भी निगरानी करें। सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिला सड़क सुरक्षा योजना विकसित करें।
जिले में होने वाले सभी घटनाओं के लिए मोटर यान अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत फॉरेंसिक जांच करने का भी निर्देश दिया गया। जिलों में सड़क सुरक्षा निधि की आवश्यकता, रखरखाव एवं वितरण के लिए नोडल ईकाई के रूप में कार्य करना तथा जब भी आवश्यक हो, इसके लिए राज्य सड़क सुरक्षा परिषद से संपर्क स्थापित कर प्रस्ताव भेजे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए आने वाले व्यक्तियों को बढ़ावा दें।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान, व्यापक जन जागरूकता एवं सुगम स्थानों पर बैनर/पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया। बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की जांच कर उन पर सख्त कार्रवाई करें। नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। व्यावसायिक वाहन द्वारा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जाता है, जिससे ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ आम लोगों को काफी परेशानी होती होती हैं अतः प्रेशर हॉर्न वाले वाहन के विरुद्ध नियमित जांच करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कोडरमा जिला अंतर्गत सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही। साथ ही एनएचएआई को सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने को कहा गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीके सक्सेना, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा व अन्य मौजूद थे।