LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दुर्गा पूजा को लेकर डुमरी थाना में हुई शांति समिति की बैठक

  • बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे कई पूजा समिति के लोग हुए शामिल
  • सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गात्सव का त्योहार मनाने की गई अपील

गिरिडीह। हिन्दू धर्मावलंबियों का पर्व दुर्गा पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार को डुमरी थाना परिसर में एसडीपीओ सुमित प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, डुमरी इंसपेक्टर मनोज कुमार, बीस सूत्री के अध्यक्ष डेगलाल महतो, जामतारा दुर्गा पूजा मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, प्रमुख उषा देवी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, मंत्री के प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, बरकत अली, मुखिया नूरउद्दीन अंसारी, खेमलाल महतो सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और दोनों समुदायों के लोग उपस्थित हुए।

बैठक में दोनों समुदायों ने दुर्गाेत्सव शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अपने-अपने विचार रखे। बैठक में एसडीपीओ सुमीत प्रसाद ने लोगों से इस त्योहार को शांति और सौहार्द के वतावरण में मनाने की अपील करते हुए निर्धारित रूट पर ही विसर्जन जुलूस निकालने, डीजे का प्रयोग नहीं करने, किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले गाना नहीं बजाने और नारा नहीं लगाने, विसर्जन जुलूस निकालने के लिए थाना में आवेदन देकर इसके रूट और समय की जानकारी देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। कहा कि पूजा कमिटी के सदस्यगण परिचय पत्र पहने रहेंगे ताकि पुलिस प्रशासन को उनसे संपर्क करने में सहूलियत हो।

इस दौरान प्रकाश साव, विवेक कुमार, राजकुमार मेहता, जगरनाथ ठाकुर, जयकांत महतो, लियाकत अंसारी, प्रमोद रविदास आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons