प्राइवेट कोचिंग संचालकों की बैठक में एप्टा को मजबूत करने को लेकर हुई चर्चा
- बैठक में लिए गए कई निर्णय
गिरिडीह। प्राइवेट कोचिंग सेंटर एप्टा की एक बैठक रविवार को कर्णपुरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता एप्टा के संरक्षक राजेश सिन्हा एवं संचालन संगठन के ज्वाइंट सेक्रेटरी आलोक मिश्रा ने की। बैठक के दौरान एप्टा को सांगठनिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए। इस दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया।
बैठक के दौरान एप्टा के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्य प्रतिमाह सहयोग राशि संगठन के सचिव के पास जमा करेंगे। वहीं एप्टा की मासिक बैठक प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि एप्टा से प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी जोड़ा जायेगा।
बैठक में राजेश सिन्हा, अशोक गुप्ता, प्रीति भाष्कर, सूरज नयन, चंचल मिश्रा, पिंकू कुमार, विकास तिवारी, पवन कुमार, नवल किशोर, निशांत भाष्कर, आलोक मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।