LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुहर्रम को लेकर तिसरी थाना में हुई शांति समिति की बैठक

  • दोनों समुदाय के लोग हुए शामिल
  • प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत पर्व मनाने का दिया निर्देश

गिरिडीह। मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को तिसरी थाना परिसर में तिसरी सीओ असीम बाड़ा व इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तिसरी प्रखंड के सभी पंचायतों के दोनो समुदाय, गणमान्य और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ असीम वाडा ने कहा कोरोना के तिसरी लहर से बचाव हेतु मुहर्रम के दौरान अखाड़ा और कर्बला में भीड़ नही लगाये। अन्यथा गाइडलाइन का उलंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी।


पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर ल्यांगी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि कहीं भी जुलूस नही निकले। इस वर्ष मुहर्रम के दौरान होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की चौकसी ज्यादा से ज्यादा रहेगी।
चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिन्द्र पण्डित ने कहा कि त्योहार मेल मिलाप से मनाने की जरूरत है। दोनो समुदाय के लोग कोरोना गाइडलाइन के तहत मुहर्रम त्योहार को मनावे। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा बैठक का उद्देश्य मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाया जाये। कर्बला किसका है यह मामला जमीन से सम्बंधित है जिन लोगों का जमीन सम्बंधित विवाद है अपने अपने कागजात के साथ अंचल में आवेदन करें।


मौके पर भाजपा संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, थाना संसद प्रतिनिधि सूनील साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रबिन्द्र पण्डित, जेएमएम नेता रिन्कु बरनवाल, नारायण यादव, मुखिया गोपी रविदास, इम्ब्राहिंम मियाँ, किशोरी साव, रामेश्वर चौधरी, सुरेश यादव, सब इंस्पेक्टर साधन कुमार समेत दर्जनों लोग शामील थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons