बकरीद को लेकर तिसरी थाना में हुई शांति समिति की बैठक
गिरिडीह। बकरीद पर्व को लेकर रविवार को तिसरी थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने की। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि रमजान और ईद के दौरान जिस तरह हर साल के भांति प्रशासन को अबतक तिसरी वासियों का सहयोग मिलता रहा है, वह आगे भी अपेक्षित है। उन्होंने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए घर से ही नमाज अदा करने की अपील की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी धार्मिक स्थलों में श्रदालुओं को प्रवेश पर पाबंदी है। कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालन करना है।
अप्रिय घटना की तुरन्त दें सूचना
थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या समस्या हो तो तुरंत अपने प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं थाना प्रभारी को सूचना दें। साथ ही उन्होंने सभी मुस्लिम धर्मालाबिंयों से कहा कि वह अपने स्तर से भी समाज के लोगों को प्रशासन का संदेश दें। कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को त्यौहार के दौरान साफ-सफाई के साथ ही सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ, मास्क का निश्चित रूप से उपयोग से कम किया जा सकता है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति करने की बात कही।
ये थे मौजूद
इस मौके पर भाजपा संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, जेएमएम नेता नारायण यादव,।गंगा राम टुडु सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।