LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एशिया पैसिफिक कार्गाे के मैनेजमेंट के डायरेक्टर के साथ चैम्बर के पदाधिकारियों की हुई बैठक

  • देवघर एयरपोर्ट से एयर कार्गाे सेवा बहाल करने को लेकर हुई चर्चा
  • माइका कारोबार और बाजार उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा

गिरिडीह। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम एशिया पैसिफिक कार्गाे के मैनेजमेंट के डायरेक्टर समेत कई पदाधिकारियों की बैठक हुई। जबकि गिरिडीह चौंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ हुए बैठक ने माइका कारोबारी राजेंद्र बगेड़िया, फेडरेशन ऑफ चौंबर के प्रदीप अग्रवाल, निर्मल झुनझुनवाला और प्रमोद अग्रवाल समेत कई सदस्य शामिल हुए। इस दौरान कहा गया की देवघर से कार्गाे सेवा की शुरुवात होने से कई संभावना बना हुआ है। कार्गाे सेवा शुरू होने से बाजार उत्पाद, एक्सपोर्ट और माइका कारोबार को बल मिल सकता है।

बैठक में पोटेंशियल की पहचान करने के साथ ही संभावना जताई जा रही है कि देवघर से एयर कार्गाे सेवा शुरू होने से माइका कारोबार और बाजार उत्पाद को तेजी से बढ़ावा मिल सकता है। लेकिन इसके लिए गिरिडीह में एक कार्यशाला आयोजित होना जरूरी है। इसके बाद पैसेंजर टर्मिनल भवन के जरिए फ्लाइट सेवा का इस्तेमाल कर कार्गाे सर्विस शुरू कराने पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान बैठक में संथाल परगना चौंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों भी शामिल हुए और कहा की एक साथ दो चौंबर और माइका कारोबार इसका प्रस्ताव को अमलीजामा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जबकि बैठक में कोलकाता के एशिया पेसिफिक कार्गाे मैनेजमेंट के डायरेक्टर शिलादित्य, देवघर एयरपोर्ट एयर ऑपरेशन सुबीर दास समेत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons