समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
- दो पहिया वाहनों का विशेष रुप से करें हेलमेट चेकिंग: उपायुक्त
कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि दो पहिया वाहनों का विशेष रुप से हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग के साथ-साथ मास्क चेकिंग करें। हिट एंड रन मामलों को यथाशीघ्र निस्पादन करते हुए मुआवजा की राशि ससमय दिया जाये। सड़क सुरक्षा जागरुकता में ओर तेजी लाने को लेकर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा दल को कोडरमा जिला के विभिन्न शहरों के सड़क किनारे खाली जगहों का चिन्हित करके पार्क व सौंदर्यकरण करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवस्थित जिन दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है, उनको चिन्हित करते हुए उन पर कारवाई करें। व्यवसायिक वाहनों द्वारा प्रेशर हॉर्न का उपयोग किया जाता है, जिससे ध्वनी प्रदूषण के साथ-साथ आम लोगों को काफी परेशानी होती है। प्रेशर हॉर्न वाले वाहन के विरूद्ध सघन जांच करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पेट्रोल पंप पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने व जिन्होंने अबतक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया है, उनको लगाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी ब्लॉक स्पॉट को चिन्हित करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी जन जागरुकता चलायें।
बैठक में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, अंचल अधिकारी डोमचांच व चंदवारा एवं सड़क सुरक्षा दल के सदस्य मौजूद थे।