रामनवमी को लेकर डीसी और एसपी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
- अलर्ट मोड में रहेंगे एसडीओ, एसडीपीओ व थाना प्रभारी, सूचना तंत्र को किया जायेगा सक्रिय
- अखाड़ा समितियों को पूराने रूट से अखाड़ा ले जाने का दिया निर्देश
गिरिडीह। महारामनवमी पर्व को देखते हुए बुधवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के अलावे विभिन्न अखाड़ा समितियों के सदस्य शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से रामनवमी पर्व के दौरान जिले में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणु ने सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के सभी एसडीओ, एसडीपीओ व थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी सूचना तंत्र को भी एक्टिव करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अखाड़ा समितियों को राज्य सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करते हुए सौहार्द के साथ पर्व मनाने का आग्रह करते हुए कहा कि अखाड़ा निकालने के लिए पूराने रूट का ही प्रयोग किया जायेगा। डीसी और एसपी ने कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि पहले से ही डीजे पर पांबदी लगा हुआ है। ऐसे हालात में किसी अखाड़ा कमेटी को डीजे के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दिया जाएगा और बगैर अनुमति के किसी कमेटी द्वारा डीजे का इस्तेमाल किया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इधर एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान हत्या के पांच से लेकर 10 साल पुराने मामलों के फरार आरोपियों को दबोचने का निर्देश दिया। जबकि यौन शोषण के फरार आरोपियां को भी गिरफ्तार करने निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। एसपी ने संवेदनशील इलाकों के थानेदारों को त्योहारों को लेकर अलर्ट पर रहने का निर्देश देते हुए पुलिस गश्ती भी तेज करने का सुझाव दिया। कहा कि हर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे। अपराध समीक्षा बैठक भी करीब ढाई घंटे तक चला।

इस दौरान नगर उपआयुक्त स्मिता कुमारी, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, एसडीपीओ नौशाद आलम, मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, साइबर पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी शशिकांत सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।