LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की बैठक कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिये तैयार मसौदा

गिरिडीह। ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की एक बैठक मंगलवार को बेंगाबाद के घुठिया हाई स्कूल मैदान में जिला अध्यक्ष मुफ्ती मो0 सईद आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मो. जैनुल अंसारी शरीक हुए। साथ ही जिला एवं प्रखण्ड स्तर के पदादिकारी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिला के हर प्रखण्ड में मोमिन कॉन्फ्रेंस संगठन विस्तार को लेकर प्रखण्ड स्तरीय कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए बैठक में उपस्थित विभिन्न प्रखण्डों से आये प्रखण्ड अध्यक्षों एवं प्रखण्ड प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड से आये पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों ने भी संगठन के विस्तार को लेकर अपनी राय दी।

बैठक में थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का मसौदा तैयार किया गया। बैठक में संगठन के जिला महासचिव कैसर अली, जिला मीडिया प्रभारी आबिद अंजुम, गिरिडीह नगर अध्यक्ष निसार अंसारी, हसनैन आलम, जिला सचिव शमीम अख्तर, बेंगाबाद प्रखण्ड अध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, गांडेय प्रखण्ड अध्यक्ष मो. मुख्तार आलम, देवरी प्रखण्ड अध्यक्ष मुमताज अंसारी, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष मो. आलम अंसारी, तीसरी प्रखण्ड अध्यक्ष मो. इनामुद्दीन, रब्बुल हसन रब्बानी, मो. कादिर, मो. असरफ हुसैन, नजीर हुसैन, अब्दुल वाहिद खान, सहाबुद्दीन अंसारी, मो. सरफराज, मो. तसरूद्दीन, मो. अख्तर, मो. सलीम, मो. हबीबुल्लाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons