टायर फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीली गैस के विरोध में टिकोडीह में हुई बैठक
- भाजपा नेता चुन्नूकांत की उपस्थिति में पांच गांव के ग्रामीण हुए गोलबंद, आंदोलन की बनाई रणनीति
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकोडीह विद्यालय परिसर में रविवार को टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हुए। बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, दीपक उपाध्याय, मुखिया मीना देवी, दिलीप साव, विकास कुमार तिवारी, सुमित कुमार साव, राजकिशोर साव, पूर्व मुखिया बबीता देवी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए और ग्रामिणों की समस्याओं से अवगत हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मुख्य सचिव झारखंड, अनुमंडल पदाधिकारी, केंद्र और राज्य सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस अधीक्षक और मुफस्सिल थाना प्रभारी के नाम आवेदन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान भाजपा नेता चुन्नू कांत ने कहा कि ग्रामीणों को व्यापार करने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में संचालित 4 प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस और धुए से ग्रामीण परेशान हैं। फैक्ट्री संचालक प्रदूषण नियंत्रण का उपाय करें वरना जनता जाग चुकी है फैक्ट्री को हर हाल में बंद करवाया जाएगा। वहीं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव ने बताया कि फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर कल लोगों को जागरूक किया गया और बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई तैयार की गई है। कहा कि पहले सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जायेगी। इसके बाद भी अगर इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बाध्य होकर पांच गांव के ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।