बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, गावां कन्ट्रोल रूम का हुआ गठन
कन्ट्रोल रूम से ली जायेगी संक्रमितों के दिनचर्या की जानकारी
गिरिडीह। गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड अंचल सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था गांव प्रखंड में एक ब्लॉक कंट्रोल रूम का गठन करना। जिसमें चिकित्सक कंप्यूटर ऑपरेटर उसके बाद कंट्रोल रूम के प्रभारी और विज्ञान के शिक्षकों को लगाया गया है। जिनका काम प्रतिदिन समय के अनुसार जितने भी गावां प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उनसब की जानकारी लेनी है। साथ ही उनको जो दवा उपलब्ध कराई गई है, उसका सेवन वह प्रतिदिन नियमित रूप से करें।
मरीज अपने खाने में गर्म चीजों का प्रयोग करें। गर्म पानी से गार्गल करना, दूध वगैरा का सेवन करें और तीसरा आज के दिन में उनके स्वास्थ्य की स्थिति कैसी है उन्हें कोई परेशानी तो नहीं इस तरह का प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव मरीज का प्रतिदिन लगभग 10 से 12 दिनों तक जानकारी ली जाएगी। उसके बाद उन्हें फिर अस्पताल में बुलाकर दोबारा उनका टेस्ट किया जाएगा और जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी तब उन्हे अगले 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन करने की सलाह दी जाएगी।