ईस्ट जॉन वेट्रेन क्रिकेट टूर्नामेंट गिरिडीह व धनबाद के बीच मैच हुआ टाईं
- गिरिडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन का दिया था लक्ष्य
गिरिडीह। कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में आयोजित वेट्रेन प्लेयर का ईस्ट जॉन ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान शनिवार को गिरिडीह और धनबाद के बीच मैच खेला गया। गिरिडीह ने शुरुआती तौर पर 10 ओवर में एक विकेट के नूकसान पर 72 रन का लक्ष्य धनबाद को दिया। इस 72 रन में ओपनिंग करने गए गिरिडीह के कप्तान पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा और अमित रंगराजन की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। अमित रंगराजन बिना आउट हुए 43 रन का योगदान दिया जिसमें 1 छक्का और 7 चौका शामिल है। जबकि राजेश सिन्हा 15 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। आलोक कुमार ने एक छक्के की मदद से 15 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी घनबाद की टीम द्वारा पांच विकेट के नूकसान पर जबरजस्त टक्कर देते हुए अंतिम बोल में 72 रन बनाकर बराबरी रही और दोनों टीम के बीच मैच टाईं हो गया।
विदित हो कि इस टूर्नामेंट में 40 से ज्यादा उम्र के प्लेयर को ही इन्ट्री दी गई है। टूर्नामेंट में गिरिडीह, जमशेदपुर, घनबाद, चाईबासा, आसनसोल, कलिंगा उड़ीसा की टीम खेल रही है। वहीं गिरिडीह के पूर्व क्रिकेटर सह गिरिडीह टीम के कप्तान श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द गिरिडीह में भी ऐसे ही टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। ताकि पुराने प्लेयर आपस में मिल जूल सकें। कहा कि पूर्व रणजी खिलाड़ी अविनाश कुमार का प्रयास रंग लाया है।