जवाहर नवोदय विद्यालय में हुए जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की घटना ने विद्यालय को किया शर्मशार
- प्रिंस नामक छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल, प्रिंसिपल ने आरोपी छात्रों को किया संस्पेंड
गिरिडीह। गांडेय में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने अपने कुछ जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए विद्यालय को शर्मशार करने का कार्य किया है। हालांकि मामला कुछ दिन पहले का है, लेकिन बात नही मानने की बात कह कर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की पिटाई किए जाने की बात सामने आ रही है। सीनियर छात्रों द्वारा पिटाई से जख्मी एक जूनियर छात्र प्रिंस ने हिम्मत कर मामले को सामने लाते हुए उक्त मामले की जानकारी दी। बताया जाता है कि इंटर के छात्रों ने चार जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की थी। जिसमें प्रिंस कुमार नामक छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। प्रिंस अपने पिता का इकलौता पुत्र है। बिरनी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले प्रिंस का ईलाज फिलहाल कोलकाता में चल रहा है।
पिता लालमोहन दास का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। लेकिन इससे पहले बेटे का इलाज कराना जरूरी था, लिहाजा वे कोलकाता आ गए हैं। वापस लौटते ही आरोपी छात्रांे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। हालांकि जिन सीनियर छात्रों पर मारपीट का आरोप है उन्हे स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है और उनके अभिभावकों द्वारा एफिडिफ्ट दिए जाने पर ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा।
मामले को लेकर प्रिंसिपल उपेन्द्र नाथ चौबे ने छात्रों की सूचना पर विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक भी की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आरोपी छात्रों के साथ-साथ अब क्लास के सभी छात्र शपथ पत्र जमा करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई तो आरोपी छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मामला शांत होता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 11वीं क्लास के 17 छात्रों ने मिलकर 8वीं, 9वीं और 10वीं क्लास के छात्रों के बच्चों के साथ ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने डंडे से पिटाई की। जिसमे जूनियर क्लास के चार छात्र बेहोश हो गए और कई छात्रों को चोट लगी।