LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कई युवाओं ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

  • प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने माला पहनाकर पार्टी में किया स्वागत

गिरिडीह। परिसदन भवन में आयोजित गिरिडीह लोकसभा संसदीय समन्वय समिति के बैठक में शामिल होने गिरिडीह आए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर की मौजूदगी में कई युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान पार्टी नेता सतिश केडिया की अगुवाई में शहर के युवाओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने उन्हें माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं में मुख्य रूप से तुषार कुमार, दीपक साहू, सनी कुमार, सोहेल इराकी, गोलू उरांव, मोनू पासवान सहित कई युवा शामिल थे। मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी, युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता यश सिन्हा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons