गिरिडीह के कई प्रखंडो के बैठक मंे युवाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
गिरिडीहः
गिरिडीह में आम आदमी पार्टी को मजबूत किए जाने को लेकर पार्टी के नेताओं द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को ही पार्टी के नेताओं ने कई कई प्रखंडो में बैठक किया। इस दौरान जिन प्रखंडो में पार्टी की बैठक हुई। उन इलाकों में कई युवाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी के युवा नेता अमरेश सिंह के नेत्तृव में हुए बैठक के दौरान संयोजक सागर चाौधरी ने जानकारी दिया कि जिले में संगठन विस्तार कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। तो पार्टी के केन्द्रीय पर्यवक्षक दिनेश यादव ने दिल्ली के केजरीवाल सरकार का माॅडल पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के नौजवान भी केजरीवाल माॅडल को मानने लगे है। क्योंकि दिल्ली में शिक्षा व स्वास्थ की बढ़ती सुविधाओं ने युवाओं को केजरीवाल के माॅडल से जोड़ा। पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य मंे भी सत्ता बदली है। लेकिन शासन नहीं। हालात पहले से भी अधिक खराब हो चुके है। अधिकारी किसी की सुनते नहीं। ऐसे में जनता की परेशानी पहले की तरह बनी हुई है। इस बीच बैठकों में रोजन अंसारी, महबूब आलम, तैयब अंसारी, दिलबर अंसारी, साबिर अंसारी, कासिम अंसारी, नईम अंसारी, चंदन दास समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।