LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उमवि मंझने सहित प्रखंड के कई विद्यालयों में राशि बांटे जाने में हो रही है गड़बड़ी

  • मंझने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने लगाया आरोप

गिरिडीह। लॉकडाउन के दौरान बंद रहे विद्यालयों के दिवस को जोड़कर सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को देने के लिए राशि भेज दी गई है। जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांच तक के विद्यार्थियों को 1789 रुपए एवं कक्षा छः से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों को 2682 रुपया मिलना है। गिरिडीह जिले के गावां में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को मनमाने तरीके से राशि वितरण की जा रही है। एक ऐसा ही मामला गावां प्रखंड के मंझने उत्क्रमित मध्य विद्यालय से निकल कर आया है जहां विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि एक से पांच कक्षा के बच्चों को वहां के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक द्वारा सिर्फ 700 रुपए दिए गए हैं। वहीं कक्षा छः से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को सिर्फ 1000 रुपए मिले हैं।

इस संबंध में जब प्रधानाध्यापक टेक बहादुर पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकित शत प्रतिशत बच्चों का एमडीएम राशि नहीं आया है। ऐसे में सभी बच्चों को पैसा देने के लिए निर्धारित राशि कटौती कर सभी बच्चों को दिया जा रहा है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या सच में सरकार द्वारा कुछ ही बच्चों को राशि भेजी गई है या फिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चो को मिलने वाले पैसों को अपने जेब में रखने का कार्य कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons