जमुआ में खुला केन्दुआ एफपीओ के खाद बीज का दुकान
- रिलायंस मार्ट के तर्ज पर लोगों को शुद्ध खाद्ध समाग्री उपलब्ध कराये एफपीओ: एलडीएम
- किसानों को मिलेगा उन्नत बीज और खाद: डीडीएम
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड अंतर्गत केन्दुआ पंचायत के पलरा गाँव में बुधवार को नाबार्ड संपोषित केन्दुआ एफपीओ के नैब कृषि मार्ट का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक आशुतोष प्रकाश, एलडीएल नितेश कुमार और केन्दुआ पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया आशा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
मौके पर गिरिडीह के एलडीएम नितेश कुमार ने कहा कि एफपीओ रिलायंस मार्ट के तर्ज पर लोगों को खाने पीने की शुद्ध चीजें उपलब्ध कराये। ऐसा बिजनेस करने के लिए एफपीओ को पैसों की कमी नहीं होगी। कहा कि एफपीओ अपने शेयर होल्डर्स के साथ कलस्टर में पपीता की खेती, मसाला की खेती, सरसों की खेती, मछली पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि से संबंधित प्रोजेक्ट का प्रस्ताव जेएलजी बनाकर 5 लोगों के समूह में बैंक को दे उनको लोन देने के लिए बैंक तैयार है।
नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि केन्दुआ एफपीओ द्वारा अपने क्षेत्र में खाद बीज का दुकान खोलने से क्षेत्र के किसानों को दूर बाजार नहीं जाना पड़ेगा और अब किसानों को बाजार से कम मूल्य पर उनके गाँव और क्षेत्र में ही उन्नत बीज और खाद मिल जाएगा। कहा कि एफपीओ अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को शेयर होल्डर्स बनाये और नाबार्ड द्वारा बीडीए (बिजनेस डेवलपमेंट असिस्टेंस) का 5 लाख रूपये तथा भारत सरकार द्वारा 15 लाख रूपये अनुदान लेकर अपने क्षेत्र के किसानों का विकास करंे। उन्होंने कहा कि एफपीओ बीडीए लेकर अपने किसानों को कृषि उपकरण भी भाड़े पर उपलब्ध करवा सकता है।
आइडिया संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय ने कहा कि एफपीओ किसानों को जागरूक कर रहा है और किसान एक हजार रूपये शेयर मनी देकर एफपीओ का शेयर होल्डर बन रहे हैं। जो किसान एफपीओ का शेयर होल्डर बन रहे हैं उनको ट्रेनिंग दिया जा रहा है, प्रोसेसिंग यूनिट के लिए बैंक से लोन दिलाया जा रहा है। कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने और उनको आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है।
मौके पर केन्दुआ एफपीओ के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कुमार वर्मा, डायरेक्टर अर्जुन मंडल, रंजीत कुमार मंडल, सीईओ प्रमोद शर्मा, नारायण मंडल, कैलाश मंडल, पिंटू प्रसाद कुशवाहा, अरविंद कुमार वर्मा, सिराज अंसारी, सचिन यादव, विवेक मंडल, बालेश्वर कोड़ा, राजू कोड़ा, संजय मंडल, विनोद कोडा सहित कई किसान मौजूद थे।