बस मालिक राजू खान पर फायरिंग कराने के आरोप में शिवम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मामले में नगर थाना पुलिस कुछ भी बताने से कर रही है इंकार
- मां ने कहा उसके बेटे को फंसाया जा रहा है, वह 22 मई से 29 मई तक था बाहर
- पूर्व में भी कई लोगों को झुठे केस में फंसा चुका है राजू खान: पार्षद
गिरिडीह। बस मालिक राजू खान पर गोली चलवाने के आरोप में पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी शिवम को नगर थाना पुलिस ने जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस पूर्व पार्षद के गिरफ्तारी के मामले में अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। वहीं पूर्व पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या पुलिस दबिश के कारण उसने स्वयं ही सरेंडर किया है ये बात अभी स्पष्ट नही हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा बंगाल के बर्दवान जिला से शिवम को गिरफ्तार किये जाने की भी बात सामने आ रही है।

इधर शिवम आजाद की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां और वार्ड पार्षद सरिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उनके बेटे शिवम पर गोली फायरिंग कराने का सारा आरोप गलत है। बस मालिक राजू खान उनके बेटे को एक साजिश कर फंसा रही है। इसके पीछे बस मालिक राजू खान द्वारा सिर्फ एक बॉडीगार्ड लेना बड़ा कारण बताया जा रहा है। पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद की मां ने बस मालिक राजू खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी राजू खान कई लोगांे पर अपहरण का झूठा आरोप लगाकर फर्जी केस करा चुका है।यहां तक कि पहले एक डीटीओ को झूठे आरोप में भी फंसा चुके है, और इस बार उनके बेटे को भी फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।

कहा कि घटना के दौरान उनका बेटा शिवम गिरिडीह से बाहर था। वह 22 मई को ही गिरिडीह से बाहर चला गया था। वहीं 24 मई को वह घूमने के लिए भारत से बाहर गया हुआ था। जहां से वह 29 मई को वापस लौटा है। उन्होंने प्रशासन से मामले में निष्पक्षता के साथ जांच करने की मांग की है।