ममता बनर्जी ने कभी पाला नहीं बदला, नयी पार्टी बनायी थी : सुब्रत
अमित शाह के बयान पर सफाई देते हुए टीएमसी नेता व बंगाल के मंत्री बोले
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले वहां सियासी उठापटक तेज हो चुका है। चुनावी घमासान से पहले सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष की पार्टी भाजपा आमने-सामने है। पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अब राज्य में मंत्री और टीएमसी नेता और पंचायती राज मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने जवाब दिया है। सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि ममता बनर्जी ने कभी अपना पाला नहीं बदला। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस की ंस्थापना की। पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में भाजपा की ओर से इसे लेकर टिप्पणी की गई। जिसका जबाव पश्चिम बंगाल के मंत्री व टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने दिया।
सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि कल अमित शाह ने कहा था कि ममता बनर्जी ने दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए पहली पार्टी छोड़ी थी। मगर सच ये है कि ममता बनर्जी ने कभी अपना पाला नहीं बदला है। उन्होंने 1998 में कांग्रेस छोड़ने के बाद टीएमसी पार्टी बनाई थी। दरअसल, शनिवार को अमित शाह ने कहा था कि ममता बनर्जी भाजपा पर आरोप लगाती है कि भाजपा दूसरी पार्टी के लोगों को ले रही है। उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी को याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने भी कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टी बनाई। पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के कई नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। टीएमसी छोड़ने की शुरुआत सरकार के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी से हुई है।