LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले की टीम ने जसपुर पंचायत के कई गांवों का किया भ्रमण

  • कई विकास योजनाओं में लूट का किया दावा
  • लाभुकों के नाम पर भेंडर निकाल रहे है पैसा: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत में सरकारी विकास कार्य में भारी लूट मची हुई है। जबकि अधिकारी और जनप्रतिनिधि इससे अनभिज्ञ बने हुए है। मंगलवार को माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा अपनी टीम के साथ जसपुर साहित आस-पास इलाके के लगभग दस गाँवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान भाकपा माले की टीम ने पाया की चारों तरफ योजनाओं का हाल बेहाल है। जनता और लाभुक परेशान है। जबकि भेंडर खुश है। लाभुक के नाम पर पैसा निकल गया है लेकिन भेंडर सुरेश वर्मा के द्वारा लाभुकों को पैसा नही दिये जाने का भी मामला सामने आया है।

इसी प्रकार से सिंचाई कूप पुरन टुडू का निकासी हुआ एक लाख अठत्तर हजार और लाभुक को मिला सिर्फ 50 हजार रूपये। जबकी छोटेलाल मुर्मू के नाम से भेंडर सुरेश वर्मा ने निकाला एक लाख अट्ठत्तर हजार लेकिन लाभुक को केवल 40 हजार रूपये दिया गया है।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में कई जगह पर माले की टीम बनाकर लूट का सर्वे करवा रहे है। जल्द ही बड़े बड़े लूट सामने लाएंगे और संबंधित अधिकारी की निष्क्रियता भी दिखाएंगे। कहा कि जो काम अधिकारी को करना चाहिए वह माले कर रही है। माले की कमिटी हरेक क्षेत्र में खुद जांच करेगी ब्लॉक लेबलपर लूट, नगरनिगम, जिला परिषद,एनआरईपी, पथ निर्माण, पीएचइडी आदि सरकारी विभागों में जारी लूट का पर्दाफाश करेंगे। कहा कि नगर निगम में भारी लूट जारी है जल्द नगरनिगम के कार्याे का ब्यौरा आरटीआई से मांगा जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons